क्या है डिजिटल मार्केटिंग ? (What is Digital Marketing)
डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रमोशन करना लोगों को प्रोडक्ट व कंपनी के वेयर में जानकारी देना व ब्रांडिंग करना, सेल बढ़ाना आदि डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) है इसे इंटरनेट मार्केटिंग (Internet / Online Marketing) भी कहा जाता है। इसके लिए इंटरनेट का सहारा लिया जाता है। इसके तहत सोशल प्लेटफार्म , वेबसाइट व सर्च इंजन (Social Platform, Website and Search Engine) पर मार्केटिंग की जाती है। आजका डिजिटल मार्केटिंग बहुत पॉपुलर है ज्यादातर जॉब इसी क्षेत्र में उपलब्ध हैं। इस क्षेत्र में आज मौके जितने शानदार हैं उससे कहीं ज्यादा भविष्य में शानदार मौके मिलेंगे। आने वाला कल इंटरनेट का है और इसलिए कंपनियां भी अपनी ऐड कैंपेन को इंटरनेट पर ही ज्यादा आगे बढ़ाना चाहती हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों सीखें ? (Why learn Digital Marketing)
आज कल ज्यादातर चीजों का डिजिटिलाइज़शन (Digitalization) हो रहा है हर चीज ऑनलाइन उपलभ्द है और डिजिटिलाइज़शन (Digitalization) जितनी तेजी से बाद रहा है इंटरनेट का उपयोग भी उतनी ही तेजी से बाद रहा है आजकल हर घर में इंटरनेट की सुब्धा है जब भी कोई सामन खरीदना होता है तो सबसे पहले इंटरनेट (Internet) पर ही सर्च किया जाता ह। सच मे देखा जाये तो इंटरनेट पर सर्च ही नहीं किया जाता बल्कि खरीदा जाता है। आज कल कर चीज ऑनलाइन उपलब्ध (Online Available) है और इसे आसानी से सस्ते में खरीदा जा सकता है।
आजकल प्रमोशन का काम भी डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) पर हो रहा है हर कंपनी अपना प्रमोशन सोशल मीडिया व इंटरनेट पर कर रहीं है हर कंपनी ने अपना बजट डिजिटल मार्केटिंग के हिसाब से करना शुरू कर दिया है। आगे आने वाले समय में हर छोटी बड़ी कंपनी अपना बजट डिजिटल मार्केटिंग पर और बड़ा देंगी, यही कारण है की आजकल डिजिटल मार्केटर की डिमांड (demand of digital marketer) लगातार बढ़ती जा रही है ।
Digital Marketing सीखना क्यूँ जरुरी है?
अब बात आता है की आखिर ये Digital Marketing इतना जरुरी क्यूँ है. तो में आपको ये बता देना चाहता हूँ की आजकल की ये Digital Media इतनी ज्यादा open है की आज सभी के पास information के बहुत से source हैं. वो किसी भी समय और किसी भी जगह में कोई भी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं. अब वो दिन नहीं रह गए जब वो Text Messages पर निर्भर रहते थे और वो वही चीज़ देख पाते थे जिनके बारे में उन्हें marketers जानकारी देता था. जैसे की ये Digital media दिनबदिन बढ़ते ही जा रहा है और इसमें और ज्यादा entertainment, news, shopping और Social Interaction हो रहे हैं. आजकल Consumers केवल Company की बातें ही नहीं सुन रहे हैं बल्कि वो खुद भी अच्छे और बुरे की पहचान कर रहे हैं और दूसरों से भी information collect कर रहे हैं.
Apply for FREE workshop on Scope of Opportunities in Digital Marketing – 2023
क्या Digital Marketing का इस्तमाल सभी Business में किया जाता है? (B2B और B2C)
Digital marketing किसी भी business में और किसी भी industry में काम करता है. चाहे आपकी company कुछ भी sell कर रही हो या कोई भी सर्विस Service दे रही हो, digital marketing के मदद से आप अपने Consumer को समझ सकते हैं, उनकी जरूरतों को समझ सकते हैं और finally उनके जरुरत अनुसार Online Content तैयार कर सकते हैं.
-
B2B के लिए
अगर आपकी Company B2B है, तो आपके digital marketing में मुख्य काम online lead generation को लेकर ही होगा, जिसमें finally आपको किसी salesperson के साथ बात करना होगा. इसी कारण यहाँ आपके marketing strategy कुछ ऐसा होना चाहिए की जो की ज्यादा से ज्यादा quality leads को आपके salesperson के लिए जुटाए via आपके website और supporting digital channels के माध्यम से.
-
B2C के लिए
अगर आपकी Company B2C है, तो आपके digital marketing में मुख्य काम होगा की आप ज्यादा से ज्यादा लोग अपने Website पर लायें और उन्हें आपके Customer बनाएं बिना किसी Salesperson के जरुरत के.
इसी कारण आपको Lead generation में ज्यादा focus करने की जरुरत नहीं है बल्कि आपको ज्यादा focus किसी भी खरीदार के सफ़र में होनी चाहिए जिसे की वो बड़ी ही आसानी से आपके Website में इधर उधर migrate कर सके और finally अपना purchase कर सके.
इसी कारण B2C companies के लिए channels जैसे की Facebook, Instagram, YouTube और Pinterest ज्यादा valuable हैं business-focused platforms LinkedIn की तुलना में.
Digital Marketing में किस प्रकार का Content बनाना चाहिए?
आप किस प्रकार के content बनायेंगे ये आपके audience की जरूरतों के ऊपर निर्भर करता है की उन्हें अलग अलग stages में किस प्रकार की जरुरत होती है. आपको आपके audience के goals और challenges को समझना होगा की वो किस तरह से आपके business से सम्पर्कित हैं. आपका ये लक्ष्य होना चाहिए की basic level में आपकी online content उनको उनके Challenges को पार करने में मदद करनी चाहिए (Problem Solving Content).
यहाँ में आप लोगों को कुछ जरुरी चीज़ों के बारे में बताना चाहता हूँ जिससे आपको किसी खरीदार की मानसिकता के बारे में पता चल सके. यहाँ में आप लोगों को कुछ stages के बारे में बताऊंगा जिनके बारे में जानना आपके लिए बहुत जरुरी है.
Digital Marketing – Awareness Stage (First Stage)
-
Blog posts
ये आपके Organic traffic को बढ़ाने के लिए बहुत ही जरुरी है. यदि इसे Strong SEO और keyword strategy के साथ pair कर दिया जाये तब ये आपकी काफी मददगार साबित हो सकता है.
-
Infographics
ये बहुत ही shareable होते हैं, जिसका मतलब है की Social Media में आपके ज्यादा chance हैं की इस प्रकार के contents को लोग ज्यादा share करें.
-
Short videos
फिर से, ये बहुत ही ज्यादा shareable content होते हैं जिन्हें की Youtube जैसे platform में अगर जगह दी जाये तो ये आपके Brand को ज्यादा से ज्यादा लोगों तब पहुँचाने में काफी मदद करता है.
Digital Marketing – Consideration Stage (Second Stage)
-
Ebooks
ये lead generation प्राप्त करने के लिए एक बहुत ही अच्छा तरीका है क्यूंकि ये बहुत ही ज्यादा comprehensive होता है blog post or infographic की तुलना में, मतलब की कोई भी visitor इसके exchange में आपको अपनी contact information दे सकता है.
-
Research reports
ये बहुत ही high value content piece होते हैं जो की lead generation के लिए बहुत उपयोगी हैं. Research reports और new data आपके industry के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी होते हैं क्यूंकि उन्हें अक्सर media और press वाले चुन लेते हैं.
-
Webinars
ये बहुत ही detailed, interactive form होते हैं किसी भी video content के लिए, webinars बहुत ही ज्यादा effective consideration stage content format होता है क्यूंकि वो बहुत ही ज्यादा comprehensive content होता है किसी blog post or short video के मुकाबले.
Digital Marketing – Decision Stage (Final Stage)
-
Case studies
अगर आपके Website की एक detailed case studies बनती है तब ये आपके खरीदार के लिए effective form of content होती है क्यूंकि इससे उनके decision में positive influence होता है.
-
Testimonials
अगर case studies आपके business को सही तरीके से fit नहीं होता तब आपके website के लिए short testimonials एक बेहतर alternative है. इससे लोगों को एक comprehensive तरीके से आपके Website और उसके Products के बारे में पता चलेगा.
Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) में क्या हैं जॉब ऑप्शन (Job Option in Digital Marketing)?
वेबसाइट डेवलपर (Website Developer)
आजकल ज्यादातर वेबसाइट डिजिटल मार्केटर (Digital Marketer) ही बनातें हैं और इन्हे मेन्टेन भी करते हैं। आप भी वेबसाइट डिज़ाइन सीखकर वेब डेवेलोर (Website Developeer) की नौकरी कर सकते हो। डिजिटल मार्केटिंग में वेबसाइट डिज़ाइन सीखने के लिए कोडिंग आना आवश्यक नही है। अपनी वेबसाइट डिज़ाइन करके भी लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव या मैनेजर (Social Media Marketing Executive or Manager)
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव या मैनेजर बनाने के लिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग का कोर्स सीखना होग। सोशल मीडिया मैनेजर का काम सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि (Facebook, YouTube, Instagram, Twitter, LinkedIn, Pintrest etc.) प्लेटफॉर्म को मैनेज करना होता है साथ ही इनपर समय समय पर पोस्ट क्रिएट कर डालना होता है। आजकल सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (Digital Marketing Executive) की बहुत डिमांड है।
इस इ ओ एक्सपर्ट (SEO Expert)
एस इ ओ को सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) कहा जाता है
आजकल दुनियां में करोड़ों वेबसाइट हैं लेकिन जब सर्च करते हैं तो पहले पेज पर १५-२० वेबसाइट ही आतीं हैं। कारण इन वेबसाइट के पेजों का इस इ ओ का ना होना। जिन वेबसाइट का इस इ ओ होता है वह पहले पेज पर सर्च में आ जातीं हैं।
एस इ ओ का कोर्स सीखकर एस इ ओ एक्सपर्ट (SEO Expert) का काम किया जा सकता है।
लीड जनरेशन एक्सपर्ट (Lead Generation Expert)
लीड जनरेशन में सामने वाले का डिटेल्स लेना होता है। इसके कई तरीके होते हैं इन्हें सीखकर आप भी लीड जनरेशन एक्सपर्ट बन सकते है। आजकल डाटा का बहुत महत्ब है यदि कस्टमर का डाटा (Customer Data) उपलब्ध है तो कोई भी बिज़नेस आसानी से रन किया जा सकता है और इनकम भी बड़ाई जा सकती है।
कंटेंट मार्केटर (Content Marketer)
यदि आपको ब्लॉग (Blog) लिखने का शोक है तो इस क्षेत्र मे भी अपना भविष्य बना सकते हैं। कंटेंट का मतलब वह होता है जो किसी वेबसाइट या न्यूज़पेपर में Text, Video या Image के रूप में प्रयोग किये जाते ह। कंटेंट रेवेलेंट , कंसिस्टेंट व डिटेल्स में लिखा जाता है जिसमे पूरी जानकारी को सामान्य लोगों को आसानी से समझ में आ जाए (Explain in written text Sale and Service in easy way)।
कंटेंट राइटर का काम किसी भी प्रोडक्ट या विषय पर लेख लिखना है। यदि आप अच्छा कंटेंट लिखना सीख लेते है तो इसकी भी बहुत डिमांड है। जैसे वेबसाइट का कंटेंट लिखना , पोस्ट का कंटेंट , प्रोडक्ट का रिव्यु , प्रोडक्ट का अद्वेर्तिसेमेन्ट का कंटेंट , आदि। Website Content, Post Content, Product Content, Service Content, Product Review etc.)
गूगल एड / पी पी सी मैनेजर (Google Ads / PPC Manager)
पी पी सी इंटरनेट मार्केटिंग (PPC Marketing) का एक मॉडल है जिसमें विज्ञापनकर्ता (Advertiser) अपने विज्ञापनों में से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक होने पर कुछ धनराशि देते है। यह कार्मेटिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
गूगल पर एड चलना यदि सीख लिया तो आप बहुत अच्छी नौकरी कर सकते हैं। इस काम में एक्सपर्ट होना बहुत आसान भी है और थोड़ा कठिन भी। लेकिन थोड़ी मेहनत कर इसमें सफलता पाई जा सकती है।
अन्य ऑप्शन (Other Career Options)
एफिलिएट मार्केटर (Affiliate Marketer)
ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर (Graphics Designer)
वीडियो एडिटर (Video Editor)
ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजर (Online Reputation Manager)
फ्रीलांसर वर्क (Freelancing Work) आदि
Apply for FREE workshop on Scope of Opportunities in Digital Marketing 2023-24
डिजिटल मार्केटर को कितनी सैलरी मिलती है (Salary of Digital Marketer)
इस बारे में अनुमान लगाना आसान नहीं हैं यह निर्भर करता है की आप को कितनी नॉलेज (Knowledge) है और कहाँ से कोर्स सीखा है (Best Digital Marketing Training Institute in India), फिर भी सामान्य रूप से १५-२५ हज़ार (15 – 25 Thousand rupees) की नौकरी से शरूआत होती है और एक दो वर्ष के अनुभव के बाद 3०-६० हज़ार रूपए (30 – 60 Thousand Rupees) की नौकरी मिल जाती ह। फिर भी यह सब आपके अनुभव (Experience) व नॉलेज (Knowledge) पर निर्भर करता है। (Digital Marketer salary depends on your experience and knowledge)