Suvichar | Inspirational Quotes | Motivational Quotes | Positive Thought in Hindi
मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें |
सुबह सुबह हिंदी सुविचार Suvichar पढ़ना एक अछि आदत है क्योंकि प्रेरणादायक सुविचार हमें एक ऊर्जा देता है जिसके कारण हर सुबह एक उमंग और जोश के साथ शुरू होता है। जब हम अच्छे सुविचारों को पढ़ते हैं तो ये सुविचार हमारे दिमाग के लिए एक अच्छे ईंधन का काम करते हैं। दिन में पढ़ा गया एक positive thought हमारे दिमाग में उत्पन्न होने वाले बाकि विचारों को भी तरोताजा कर देता है। इसलिए इस पोस्ट पर कुछ बेहतरीन लाइफ मोटिवेशनल सुविचार प्रस्तुत किये है जिसे आप पढ़ सकते हो या सुविचार अपने प्रियजन अथवा स्टेटस के रूप में साझा कर सकते हो।
बैठना है तो थक कर बैठो, हार कर नहीं
हो सकता है एक बाजी हारे हो, लेकिन ज़िन्दगी नहीं.
If you want to sit, sit tired, not defeated
You may have lost a game, but not life.
सर उठाकर फक्र से चलने की हसरत हो अगर
तो सीखिये गर्दन कहाँ कितनी झुकानी चाहिए
अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं
Don't be afraid of the dark,
stars shine only in the dark
आप कभी भी सर्व गुण संपन्न नहीं हो सकते
ऐसा बनने की कोशिश भी आपके दुखों का कारण बनती है..
“जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में खुश रहते है
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है”
Life teaches a lot
Sometimes she laughs, sometimes she cries
but those who are happy in any situation
life bows before them
बुराई तो हर कोई कर लेता है
किसी की तारीफ़ हो तो उसके लिए हिम्मत चाहिए..
आनंद वहा नहीं हैं, जहा धन मिले
आनंद तो वहा हैं जहां मन मिले।
Happiness is not where money is found
Happiness is where the mind meets.
हमेशा जिंदगी में ऐसे लोगों को पसंद करो
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो
अच्छा काम करते रहो
चाहे कोई सम्मान करे या न करे
क्योंकि सूर्योदय तब भी होता है
जब करोड़ों लोग सोए रहते है।
Keep doing good work
whether one respects or not
because the sun still rises
When crores of people are sleeping.
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।
गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिलते हैं
पर गलती पर समझा कर
साथ निभाने वाले बहुत कम मिलते हैं
There are many who leave your side on mistake
but by mistake there are very few accomplices
अच्छाई और सच्चाई चाहे पूरी दुनियाँ में ढूँढ लो,
अगर खुद में नहीं है तो कहीं नहीं मिलेगी..!
रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना, क्योंकि अच्छे लोग लाइफ में बार बार नही आते है।
जीवन से बड़ा कोई विद्यालय नही,
कठिनाइयों से बढ़कर कोई परीक्षा नही
और समय से बड़ा कोई शिक्षक नही।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं की
जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता,
वो कुछ नहीं बदल सकता
शेर हमेशा पीछे होकर छलांग लगाता है,
वैसे ही जिन्दगी भी हमें पीछे करती है ताकि हम और आगे बढ़ सकें।
वक़्त बुरा हो तो मेहनत करना,
वक़्त अच्छा हो तो मदद करना!
हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है,
लेकिन हमारे पास समान अवसर हैं,
अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए
– रतन टाटा
अभी तो असली मंज़िल पाना बाक़ी है
अभी तो इरादों का Exam बाक़ी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर ज़मीन,
अभी तो तोलना आसमान बाक़ी है।
हमारे पास बचपन से ही दो रास्ते होते हैं
या तो हम सही रास्ता चुन लें,
नही तो कठिनाइयाँ हमारा रास्ता चुन लेंगी।
अपनी उर्जा को चिंता करने में
खत्म करने से बेहतर है, इसका
उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नहीं होती
मिले जो प्यार तो कदर करना
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है,
जब तक व्यक्ति अपना पसीना नही बहाता है।
Suvicahr in Hindi
मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है!
भगवदगीता में लिखा है कि जिस समय कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही उसका समाधान भी जन्म लेता है
प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नहीं देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नहीं देता।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो अगर जीनी है जिंदगी तो आगे देखों।
अगर अपनी ज़िंदगी सुधारनी है , तो पहले आपको बदलना होगा।
जिस समय हम किसी का अपमान करते है,
उसी समय हम अपना सम्मान भी खो देते है।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
मोटिवेशनल सुविचार जो जिंदगी बदल दें | Best Suvichar Inspirational Motivational in Hindi
सुविचार शामिल किये हैं जो आपके अंदर एक अलग ही जोश और ऊर्जा का निर्माण करेंगे और आप अपने गोल को पाने में सक्षम होने लगेंगे
Read More…
जरूर पढ़े : Love Quotes in Hindi : प्यार में डूब जाना चाहते हैं? पढ़िए ये जादुई प्यार भरे कोट्स!
- लाइफ कोट्स हिंदी | Life Quotes in Hindi
- अनमोल वचन | Anmol Vachan | Success Quotes in Hindi
- पॉजिटिव थॉट्स | Positive Thoughts in Hindi
- ऐटिटूड शायरी | Attitude Shayari
- लव स्टेटस | Love Status in Hindi
- सैड स्टेटस हिंदी | Sad Status in Hindi
- सैड शायरी | Sad Shayari
- ऐटिटूड कोट्स | Attitude Quotes
- ऐटिटूड स्टेटस | Royal Attitude Status in Hindi
- रोमांटिक शायरी | Romantic Shayari
- लव कोट्स | Love Quotes in Hindi
- Happy Birthday Wishes
- Good Morning Images
- Good Morning Quotes
- Life Quotes in English
- Quotes About Life Lesson
- Dark Secrets About Life Quotes
- Good Night Quotes
- Good Night Images
Higher Education Courses After 12th
Digital Marketing Course Training
Digital Marketing Agency